बीजेपी नेता पर जानलेवा हमलाः चाय की दुकान पर 8-10 बदमाशों ने की मारपीट, 4 आरोपी गिरफ्तार
नरसिंहपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। 8-10 बदमाशों ने नगर मंडल अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वे चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी नेता पर हमले से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं कि जब सत्ता पक्ष के युवा नेता ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा।
दरअसल ताजा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत जनपद काम्प्लेक्स में चाय की दुकान का है। घायल शिवम ने बताया कि वह चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे उसी दौरान दानिस ने उससे पैसे मांगे और पीछे से अप्पू ने गले से चेन निकाल ली और पीछे से कुछ लोगों ने जो नकाबपोश और बेसबॉल के डंडों से मारपीट शुरू कर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह बचाया।
घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने पुलिस में शिकायत करने पर घर में आग लगाने और जान से मारने की धमकी दी। घायल की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। मारपीट की घटना से कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल है।