भूमि विवाद में मारपीट परिवार पर जानलेवा हमला, पुलिस की लापरवाही
अनूपपुर 14 जून 2024 ग्राम पिपरिया निवासी राजेन्द्र पिता लालमन प्रजापति ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पुस्तैनी भूमि को अनावेदक शिवकुमार प्रजापति ने जबरन जुताई कर लिया। जब राजेन्द्र ने इसका विरोध किया, तो शिवकुमार ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी डर के मारे राजेन्द्र अपने घर लौट आए और घटना की जानकारी अपने परिवार को दी
दिनांक 13 जून 2024 को रात्रि लगभग 8 बजे शिवकुमार प्रजापति, अश्वनी प्रजापति, रवि उर्फ अंकित प्रजापति और छोटू उर्फ विपिन प्रजापति सभी निवासी ग्राम पिपरिया, हथियार लेकर राजेन्द्र के घर में घुस गए। शिवकुमार ने रॉड से राजेन्द्र के सिर पर वार किया जिससे वे जमीन पर गिर गए जब राजेन्द्र की मां रैमुन बाई उन्हें बचाने आईं तो उन पर भी डंडे से हमला किया गया उनके पिता लालमन प्रजापति के सिर पर टंगिया से वार किया गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए
घटना की आवाज सुनकर पास के लोग रामसुन्दर प्रजापति पान्सु प्रजापति और सीताराम पटेल, बचाव के लिए दौड़े लेकिन हमलावर भाग निकले और जाते-जाते गाली-गलौज करते रहे घायल परिवार को सीताराम पटेल ने थाना पहुंचाया, जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी
हालांकि राजेन्द्र ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी बातों को अनसुना करते हुए अपनी मर्जी से रिपोर्ट लिखी और आर.एन. तिवारी, ए.एस.आई., ने फोन पर अनावेदकों से बात करते हुए कहा कि वह सब संभाल लेगा पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया जबकि पीड़ितों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं
राजेन्द्र ने आगे बताया कि आर.एन. तिवारी ने उन्हें धमकाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें परेशान किया तिवारी ने उन्हें आपसी समझौता करने के लिए धमकाया और कहा कि अन्यथा उनका कुछ नहीं होगा
पीड़ित राजेन्द्र ने उच्च अधिकारियों से इस मामले की पुनः जांच करवाने और आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है