अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

तंत्र-मंत्र के लिए डिब्बे में बंद कर रखा था मृत उल्लू आरोपी फरार

WhatsApp Group Join Now

तंत्र-मंत्र के लिए डिब्बे में बंद कर रखा था मृत उल्लू आरोपी फरार

शहडोल(अविरल गौतम)जिले के अंतर्गत ग्राम कोटमा में वनमंडल शहडोल को वन्यप्राणी को डिब्बे में बंद कर रखने की सूचना वन विभाग को मिली थी। सूचना पर वनमण्डल अंतर्गत टीम गठित कर ग्राम कोटमा में आरोपी रामनरेश प्रजापति के घर पर छानबीन की गई।

जांच के दौरान आरोपी के घर से अनुसूची-2 का वन्यप्राणी एक नग उल्लू एक डब्बे में मृत सड़े-गले अवस्था में पाया गया। वन विभाग की माने तो आरोपी द्वारा तंत्र-मंत्र की क्रिया में उसका उपयोग किया जा रहा था। आरोपी वन स्टाफ को देखकर मौके से फरार हो गया। वन विभाग ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुटी है। कार्रवाई में वन परिक्षेत्राधिकारी सलीम खान, दक्षिण परिक्षेत्र सहायक बडखेरा श्रीप्रकाश शुक्ला, परिक्षेत्र सहायक कमला प्रसाद वर्मा, विजय प्रजापति, राहुल शर्मा, ओंकार प्रसाद तिवारी, सुरेश बैगा, संदीप सिंह चौहान, इन्द्रमणि तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, डॉग जीनी एवं डॉग स्कॉड टीम वनमण्डल दक्षिण शहडोल व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वहीं विलुप्तप्राय वन्यजीव पैंगोलिनके शिकार एवं तस्करी मामले में पूर्व में वन विभाग ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया था।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment