अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बनवेई नदी किनारे मिले प्रेमियों का शव सन्दिग्ध ,हत्या या आत्महत्या ?

WhatsApp Group Join Now

बनवेई नदी किनारे मिले प्रेमियों का शव सन्दिग्ध ,हत्या या आत्महत्या ?

कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया

मानपुर से महज दो किमी दूर (चरणगंगा नदी के आगे)बनवेई नदी से सटी झाड़ियों में मिली प्रेमी-प्रेमिका का शव शिवम पिता संतोष साहू उम्र 24 निवासी दुलहरा एवम मनोरमा पिता अनिल बर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी मानपुर की बताई जा रही है।दोनों प्रेमियों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है,फिलहाल साफ नही है

घटना की जानकारी के बाद घटना स्थल मानपुर पुलिस पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर रही है।खबर है कि दोनों प्रेमी पिछले चार से पांच दिनों से लापता रहे है,,ऐसे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में इन दोनों प्रेमियों का शव मिलना गम्भीर अपराध की ओर इंगित करता है।बताया जाता है कि घटना स्थल पर इन दोनों प्रेमियों का शव करीब 50 मीटर की दूरी पर है

इसके अलावा खबर यह भी है कि प्रेमियों की मौत के बाद मांसाहार जानवरो ने मृत इंसानी भक्षण भी किया है,जिससे शरीर का कई अंग शव से पृथक भी है।मानपुर क्षेत्र में अंधी हत्याओं का बढ़ता ग्राफ बड़े सवाल खड़ा कर रहा है।अभी हाल के महीनों में ग्राम नरवार में शिकारियों द्वारा फैलाये गए करेंट से दो युवकों की मौत और उसके बाद ग्राम खिचकीड़ी में चतुर्भुज मंदिर के नज़दीक धारदार हथियार से शहडोल जिले के युवक की नृशंश हत्या सामने आई है,उसके बाद अब इन दोनों प्रेमियों की सन्दिग्ध मौत बड़ा सवाल है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment