अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बेटी आराध्या गुप्ता का जन्मदिन दिनांक 28/10/2025 को स्थान सिगुड़ी मोड़ में 251 कन्याओं के पूजन एवं कन्या भोज के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा

WhatsApp Group Join Now

बेटी आराध्या गुप्ता का जन्मदिन दिनांक 28/10/2025 को स्थान सिगुड़ी मोड़ में 251 कन्याओं के पूजन एवं कन्या भोज के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा

देवी स्वरूपा कन्या पूजन एवं कन्या भोज कराना मेरे लिए सौभाग्य की बात है

कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया

 

*सिगुड़ी मोड़ में होगी शक्ति की पूजा,बेटी आराध्या गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का होगा पूजन एवं कन्या भोज आराध्या का जन्म 28/10/2015 को हुआ था वह 10 वर्ष पूर्ण कर 11 वें वर्ष में पहुंचेगी*

 

विदित है कि कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद मानपुर का नवीन बस स्टैंड सिगुड़ी मोड़ पर बने इसके लिए तीन आयोजन किए जा चुके हैं शांति पूर्वक किए गए आंदोलन में शामिल किसान भाई,मजदूर भाई बंधु,महिलाएं,युवा साथी,व्यापारी बंधु,ग्रामीण नागरिक,समस्त वार्ड वासी,कर्मचारी गण,पत्रकार बंधु सबने अपना सहयोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रदान किया है जिससे तीनों आंदोलन शांति प्रिय ढंग से सफल हुए हैं इसके लिए कुलदीप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

 

कुलदीप गुप्ता का कहना है कि हमने तीन आंदोलन किए हैं जो 100% सफल हुए हैं हमारे पास हजारों नागरिकों की एकजुटता है जो 24 घंटे एकजुट एक होकर अपनी मांग को लेकर अपनी आवाज को प्रखर करने में कोई कसर नहीं छोड़ा व्यापारियों की एकजुटता भी सबने देखी है दिनांक 13/09/2025 को पूरा मानपुर का बजार बंद था।कुलदीप गुप्ता ने कहा फिर भी कहीं न कहीं हममें अभी भी कुछ कमी रह गई है हमारी एकता में अभी वह शक्ति नहीं है जो होना चाहिए अब हमें शक्ति की देवी,नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओं का पूजन एवं कन्या भोज से वह आशीर्वाद मिलेगा।

 

27/10/2025 को मानस गायन,28/10/2025 को 251 कन्याओं का पूजन एवं कन्या भोज स्थान सिगुड़ी मोड़

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment