अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कार्डियक अरेस्ट से गई युवक की जान, बेटी के साथ दूध खरीदने गया था डेयरी

कार्डियक अरेस्ट से गई युवक की जान, बेटी के साथ दूध खरीदने गया था डेयरी

उज्जैन। शहर के नेहरू नगर क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां 32 वर्षीय युवक की अचानक कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक अपनी बेटी के साथ डेयरी पर दूध और अन्य सामग्री खरीदने गया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मृतक की पहचान विजय ढोली (32) निवासी नेहरू नगर के रूप में हुई है। सोमवार रात वह अपनी बेटी के साथ पास की डेयरी दुकान दूध खरीदने पर गया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विजय ने जैसे ही अपनी जेब से पैसे निकाले, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा।

आसपास के लोगों ने तुरंत उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह दोबारा गिर पड़ा और अचेत हो गया। घबराए हुए लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV