शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में सायबर क्राईम सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
![]()
![]()
अनूपपुर, 11 फरवरी 2025 – पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 01 से 11 फरवरी 2025 तक आयोजित सेफ क्लिक साइबर अपराध जागरूकता अभियान के अंतर्गत, अंतिम दिवस पर थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री कौशलेन्द्र सिंह, शिक्षकगण ईश्वरचन्द विद्यासागर, सूरज सोनी, राजेश पाटकर, अमिता मरकाम, रंजना मिश्रा, पत्रिका समाचार पत्र से श्री बद्री तिवारी तथा थाना कोतवाली अनूपपुर से टी.आई. अरविन्द जैन, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, शेख रसीद एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 250 छात्राओं ने भाग लिया
इस दौरान छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्क रहने एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया। बताया गया कि ऑनलाइन बैंकिंग, डिजिटल ट्रांजेक्शन एवं सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के कारण साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस प्रकार के अपराधों से बचने के लिए सतर्कता ही सर्वोत्तम उपाय है
कार्यक्रम में दिए गए मुख्य सुझाव
किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट पर विश्वास न करें
ओटीपी, बैंक विवरण, पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें
अज्ञात नंबर से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें और वीडियो कॉल को स्वीकार न करें
महिला संबंधी साइबर अपराधों से बचाव के लिए सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग्स सक्रिय करें
किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में गोल्डन आवर के भीतर तत्काल राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं साइबर सुरक्षा से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए
यह कार्यक्रम साइबर अपराधों की रोकथाम एवं डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ