लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की जन्म जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 31 मई को
अनूपपुर 28 मई 2025/ लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जन्म जयंती वर्ष के अवसर पर उनके द्वारा किए गए कार्यों के लोक व्यापीकरण के उद्देश्य से 31 मई 2025 को प्रातः 10 बजे से एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के ऑडीटोरियम हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले के अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं।