मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भालूमाड़ा में मनाया गया सांस्कृतिक उत्सव
जमुना कोतमा पसान पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल भालूमाड़ा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पसान मंडल के अध्यक्ष अजय द्विवेदी द्वारा विद्यालय परिसर में स्थित भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत कर प्रदेश की गौरवमयी सांस्कृतिक परंपरा को नमन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोलियों एवं चित्रों में प्रदेश की संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और विकास की झलक दिखाई दी।
मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम श्री स्कूल के रूप में विद्यालय का चयन होना अत्यंत गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था, संसाधन, नवाचार आधारित गतिविधियाँ तथा समग्र शैक्षणिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय विकास होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने, अनुशासन का पालन करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सतीश प्रताप सिंह ने कहा कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय को उत्कृष्ट शिक्षा मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा तथा छात्रों को उन्नत शिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। इस दौरान शिक्षक लक्ष्मीनाथ तिवारी, सुधा शुक्ला, कंचन, संतोष एवं देवेंद्र तिवारी सहित अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
सभी शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ


















