सीआरपीएफ आरक्षक ने पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद भी मार ली गोली, दोनों की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सीआरपीएफ आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में पति पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं गोली मारकर हत्या और आत्महत्या की खबर से पूरे कैंप में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक आरक्षक का नाम रविकांत बताया गया है।
दरअसल घटना देर रात सीआरपीएफ कैंप की है, जहां सीआरपीएफ के आरक्षक ने पत्नी के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। गोलीबारी से दोनों पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक आरक्षक शराब के नशे में था।
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी है। पुलिस जांच में हत्या के कारणों का खुलासा होगा। मिसरोद क्षेत्र के बंगरसिया में कैंप स्थित है। दोनों शव का हमीदिया अस्पताल में पीएम किया जाएगा।