अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

धनतेरस पर उमड़ी भीड़ , महंगाई के बावजूद चमका सोने-चांदी का बाजार भरत रावत, डबरा

WhatsApp Group Join Now

धनतेरस पर उमड़ी भीड़ , महंगाई के बावजूद चमका सोने-चांदी का बाजार

भरत रावत, डबरा

डबरा। डबरा में धनतेरस के अवसर पर इस बार सोने-चांदी की बढ़ी कीमतों ने जहां आम ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ाया, वहीं बाजारों में रौनक देखने लायक रही। सर्राफा बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी, खासकर नीखरा ज्वेलर्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों पर।

 

धनतेरस के शुभ अवसर पर शहर के सर्राफा बाजार में जबरदस्त चहल-पहल रही। सोने और चांदी की ऊंची कीमतों के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। शहर के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी नखरा ज्वेलर्स पर सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। दुकानदारों का कहना है कि भले ही भाव आसमान छू रहे हैं, लेकिन ग्राहकों का भरोसा और आस्था बनी हुई है।

 

कई सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि इस बार महंगाई के चलते खरीदारी सीमित जरूर रही, मगर जिन ज्वेलर्स ने वर्षों से पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखी, वहां ग्राहकों की भीड़ लगातार बनी रही। एक व्यापारी ने कहा — “हमारे यहां साफ-सुथरा काम होता है, धोखाधड़ी नहीं, इसलिए ग्राहक भरोसा करते हैं।”

 

वहीं, सोने-चांदी के अलावा दीपावली की अन्य खरीदारी में भी पूरे शहर में रौनक देखने को मिली। कपड़ों, बर्तनों और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ पड़ी।

 

इस भारी भीड़ को देखते हुए डबरा सिटी पुलिस और देहात पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। एसडीएम रूपेश सिंघाई और एसडीओपी सौरभ कुमार के निर्देशन में टीआई यशवंत गोयल और सुधाकर सिंह तोमर ने सभी प्रमुख बाजार क्षेत्रों और चेक प्वाइंटों का निरीक्षण किया। जगह-जगह बैरिकेड्स और निगरानी पॉइंट बनाए गए ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अव्यवस्था न हो।

 

पुलिस की तत्परता के चलते जहां बाजारों में खरीदारी का उत्साह चरम पर रहा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह नियंत्रण में रही।

 

 

धनतेरस पर डबरा में सोना-चांदी की चमक के साथ सुरक्षा और अनुशासन की मिसाल भी देखने को मिली।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment