अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जर्जर भवनों की निगरानी और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में लाएं गति-कलेक्टर

WhatsApp Group Join Now

जिले में सिचुरेशन मोड पर संचालित होंगे आधार, आयुष्मान एवं ई-केवाईसी कैंप-कलेक्टर

 

जर्जर भवनों की निगरानी और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में लाएं गति-कलेक्टर

 

कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

 

अनूपपुर 16 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले में आधार, आयुष्मान कार्ड एवं ई-केवाईसी कैंप के प्रभावी संचालन हेतु सिचुरेशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आधार कैंप ई-गवर्नेंस के माध्यम से, आयुष्मान कार्ड कैंप स्वास्थ्य विभाग तथा ई-केवाईसी कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका के माध्यम से संचालित किए जाएं। यह समस्त कैंप आगामी जुलाई माह तक विधिवत संचालित किए जाएंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों को भ्रमण के दौरान कैंपों का निरीक्षण करने एवं संचालन की जानकारी संबंधित अमले से प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। साथ ही जिला कंट्रोल रूम से निरंतर कैंपों की जानकारी प्राप्त करने हेतु लोक सेवा प्रबंधन विभाग की जिला प्रबंधक को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्टर कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों के समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

 

कलेक्टर श्री पंचोली ने नगरीय एवं जनपदवार जर्जर भवनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप जर्जर भवनों के स्वामियों को नियमित रूप से नोटिस जारी किए जाएं एवं उन्हें यह समझाया जाए कि ऐसे भवनों को हटाना उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने कहा कि समय रहते डिस्मेंटल की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि की संभावना न रहे। बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि जिले में अब तक 65 जर्जर शासकीय भवनों की पहचान की जा चुकी है, जिनके हटाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि फील्ड भ्रमण पर जाने वाले अधिकारी क्षेत्र में स्थित जर्जर भवनों का अवलोकन करें एवं संबंधित अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से यथासमय सूचित करना सुनिश्चित करें।

 

कलेक्टर श्री पंचोली ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले की रैंकिंग सुधारना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी विभागीय अधिकारी प्रत्येक प्रकरण में व्यक्तिगत रूप से रुचि लें, समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें तथा शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद कर उनकी संतुष्टि प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रगति की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

 

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित अनूपपुर दौरे के संबंध में चर्चा कर निर्माण कार्यों के भूमि पूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण की सूची की जानकारी प्राप्त की तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को शिलान्यास एवं लोकार्पण हेतु पत्थरों की साइज एवं लेआउट फाइनल करने के निर्देश दिए। बैठक में अमरकंटक स्थित ब्रिज, उसके इतिहास एवं महत्व तथा प्रस्तावित मूर्ति अनावरण कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

 

बैठक में शासन द्वारा जिला स्तर पर गठित विभिन्न विभागीय समितियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में यह निर्देशित किया गया कि जिन समितियों की बैठकें मासिक, त्रैमासिक एवं छमाही रूप से आयोजित की जानी हैं, उनका आयोजन नियत समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, समितियों द्वारा लिए गए निर्णयों एवं दिए गए निर्देशों के अनुरूप संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही तत्परता से की जाए, जिससे योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

 

बैठक में कलेक्टर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर बेहतर स्वच्छ वातावरण के निर्माण हेतु व्यापक कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इसके अंतर्गत साफ-सफाई व्यवस्था, जनजागरूकता कार्यक्रम, स्लोगन, प्रचार-प्रसार इत्यादि के माध्यम से ग्रामों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के प्रयास किए जाएं। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर स्थित डंपिंग यार्ड को सुव्यवस्थित किया जाए तथा उसका समुचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर द्वारा नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की गई तथा नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

 

बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली द्विवेदी,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment