महा प्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्रमिक अनशन चौथे दिन भी लगातार जारी
गगन भेदी नारों से गूंजा महाप्रबंधक कार्यालय को. म.सभा
जमुना कोतमा क्षेत्र के जवाज़ बहादुर साथियों
आज 29जून 25 कोयला मजदूर सभा का क्रमिक अनशन का चौथा दिन गगन भेदी नारो के साथ प्रारंभ हुआ सबने एक सुर में आवाज बुलंद की कि हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते
एचएमएस के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि साथियों ये लड़ाई अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है और तबतक जारी रहेगी जबतक ज को क्षेत्र के कामगारों के हक भी मिल जाता है। संगठन लीगल मुद्दों को लेकर हमेशा से कामगारों की लड़ाई लड़ता आया है और आगे भी लड़ता रहेगा इन्हीं आशाओं के साथ आप सबके सहयोग ओर योगदान की अपेक्षा के साथ