श्रद्धा महिला मंडल के सौजन्य से अलकृता महिला समिति जमुना कोतमा क्षेत्र के द्वारा किए गए जन कल्याण कारी सराहनीय कार्य
अलकृता महिला समिति के’ तत्वाधान में किया जा रहा है सामाजिक कार्यअलकृता महिला समिति जमुना कोतमा क्षेत्र दिनांक 7 अप्रैल को कोतमा गोविंद ऊपक्षेत्र के गोविंदा कॉलोनी बाजार के पास जन कल्याणकारी कार्य संपन्न हुआ अलकृता महिला समिति जमुना कोतमा क्षेत्र की अध्यक्ष जी एम मैडम किशोरी त्रिपाठी, रितु वाडेकर,रुणा रंजन,दाईसाय कुमार, राजकुमारी रघुवंशी जय श्री मजूमदार धनेश्वरी कुमार नीतू सिंह सविता गर्ग निखत पूनम चौधरी ऊषा प्रसाद लोगों ने शामिल रहे जी एम मैडम किशोरी त्रिपाठी ने कहा लोगों को इस गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों व कोतमा गोविंद ऊपक्षेत्र के निवासियों को इस गर्मी में अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखने की समझाइस दी और मिष्ठान के पैकेट व प्लेटो में गुड़ चना बिस्कुट नमकीन लस्सी तरबूज फ्रूट्स वगैरा सोल्पाहार वितरण कराकर सार्वजनिक प्याऊ का संदेश देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया