अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

आपत्तिजनक पोस्ट मामले में न्यायालय ने लिया संज्ञान

WhatsApp Group Join Now

आपत्तिजनक पोस्ट मामले में न्यायालय ने लिया संज्ञान

 

चिरमिरी पुलिस को निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश

 

रायपुर निवासी देवेंद्र किशोर गुप्ता ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

 

भाजपा जिला महामंत्री द्वारिका जायसवाल ने की थी शिकायत, प्रेसवार्ता में दी जानकारी

 

एमसीबी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के खिलाफ सोशल मीडिया में की गई आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में चिरमिरी न्यायालय ने संज्ञान लिया है। न्यायालय ने चिरमिरी पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा जिला महामंत्री द्वारिका प्रसाद जायसवाल ने रविवार को भाजपा कार्यालय बड़ा बाजार चिरमिरी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायपुर निवासी देवेंद्र किशोर गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किये जो मंत्री की छवि धूमिल करने और जनभावना को भड़काने का प्रयास था। जायसवाल ने कहा कि हमारे जिले के सभी कार्यकर्ता इस पोस्ट से आहत हुए। पहले मैंने चिरमिरी थाने में शिकायत की थी लेकिन उसे संज्ञेय अपराध ना मानते हुए कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद मैंने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सी.एम. सिंह से चर्चा की जिन्होंने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया था पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मैंने माननीय न्यायालय चिरमिरी में धारा 174/175(3) नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत परिवाद दायर किया।

न्यायालय ने इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। जायसवाल ने बताया कि आरोपी का कृत्य बीएनएस की धारा 356, 132 और 336(1) के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट लोक सेवक की छवि को नुकसान पहुँचाने और कर्तव्यों के निर्वहन में भय उत्पन्न करने का प्रयास है। भाजपा जिला महामंत्री ने आशा जताई कि न्यायालय इस प्रकरण में कड़ी सजा सुनाएगा जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी करने से बचे।

प्रेसवार्ता में नगर निगम चिरमिरी के मेयर रामनरेश राय, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, भाजपा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, महिला मंडल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment