अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नगर परिषद जैतहरी में भेदभाव के खिलाफ पार्षदों का विरोध कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह और पार्षद राजकिशोर राठौर ने उठाई आवाज

WhatsApp Group Join Now

नगर परिषद जैतहरी में भेदभाव के खिलाफ पार्षदों का विरोध कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह और पार्षद राजकिशोर राठौर ने उठाई आवाज

 

अनूपपुर। नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद राजकिशोर राठौर ने पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह एवं अन्य नागरिकों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नगर परिषद प्रशासन पर भेदभावपूर्ण व्यवहार और मनमानी कार्यशैली के आरोप लगाए गए हैं।

पार्षद राठौर ने आरोप लगाया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी जैतहरी द्वारा विपक्षी पार्षदों के आवेदनों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। हाल ही में वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड 13 के पार्षद राजकिशोर राठौर और वार्ड 14 की पार्षद भूरी बाई भैना को सूचित तक नहीं किया गया, जिससे दोनों जनप्रतिनिधियों का सार्वजनिक रूप से अपमान हुआ।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वार्ड में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य को अतिक्रमण हटाए बिना प्रारंभ किया गया है,

जिससे मार्ग का निर्माण अव्यवस्थित ढंग से हो रहा है। पार्षदों और वार्डवासियों द्वारा विरोध दर्ज करने पर नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा दहशत का माहौल बनाया जा रहा है तथा सफाई कर्मचारियों से पार्षद के साथ मारपीट करवाने की कोशिश की जा रही है।

ज्ञापन के माध्यम से पार्षदों ने मांग की है कि नगर परिषद प्रशासन में व्याप्त भेदभाव को समाप्त किया जाए तथा वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 में अतिक्रमण मुक्त कराकर सुव्यवस्थित सीसी मार्ग निर्माण कराया जाए। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा बनाए जा रहे भय और दहशत के वातावरण को नियंत्रित करने की कार्यवाही की जाए।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment