अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पार्षद सिल्लू रजक द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान

  • पार्षद सिल्लू रजक द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सफाई कर्मचारियों का किया गया सम्मान

श्री सिल्लू रजक, पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता कल्याणी वाजपेयी द्वारा दिनंाक 08.03.2025 को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सफाई कर्मचारियों का मार्ल्यापण पश्चात् श्रीफल पुष्पगुच्छ एवं मीठा खिलाकर नगपालिका शहडोल के स्वच्छता के योगदान में अतिमहत्वपूर्ण कार्य में सहभागिता निभाने के कारण सम्मान एवं सराहनीय एवं भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ अभिवादन किया गया है

उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कल्याणी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी वाजपेयी जी, मुकेश द्विवेदी, लकी वर्मा, शुभम सोंधिया, विकास जोतवानी, सुबोध सिंह, जय धुर्वे, रवि यादव, किशन यादव, सागर, बॉबी पनिका, जयसिंह, रॉकी गुप्ता एवं राम यादव उपस्थित रहे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV