डबरा//_ यह पत्र डबरा के वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद हीरा सिंह द्वारा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) प्रदीप भदौरिया को लिखा गया है। पत्र में पार्षद ने हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का जिक्र किया है, जिससे नंदू का डेरा क्षेत्र प्रभावित हुआ। बाढ़ की स्थिति में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए रातभर काम किया।
पार्षद हीरा सिंह ने भविष्य में इस प्रकार की स्थितियों से बचने के लिए नाले की सफाई और रिटेनिंग वॉल निर्माण की मांग की है। इसके तहत बरोठा की दफाई और चीनोर रोड के पास से निकलने वाले नाले का जिक्र किया गया है, जो वर्तमान में संकरा हो गया है और जलभराव के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
पार्षद ने नगर पालिका सीएमओ से आग्रह किया है कि इस नाले का सर्वे करवाकर इसका निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से निजात मिल सके। साथ ही शासन स्तर पर उचित कार्यवाही कर नाला-निर्माण या रिटेनिंग वॉल निर्माण की योजना तैयार करने का अनुरोध किया है।