सहकारिता के लंबित गबन, धोखाधड़ी प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करें-कलेक्टर
गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर 14 नवम्बर 2024/ सहकारिता संस्थानों से संबंधित गबन, धोखाधड़ी के लंबित प्रकरणों की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने लंबित गबन एवं धोखाधड़ी के प्रकरणों की वस्तुस्थिति की अद्यतन जानकारी लेकर वसूली संबंधी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, उपायुक्त सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शहडोल के महाप्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने उपायुक्त सहकारिता को वसूली अधिकारियों के माध्यम से वसूली संबंधी आदेश एक माह में जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने लम्बे समय से दर्ज लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने तथा वर्तमान कुछ वर्षों के प्रकरणों पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश सर्व संबंधितों को दिए।
बैठक में सोसाइटी गोदामों के मरम्मत संबंधी प्रस्ताव के संबंध में कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता को प्रस्ताव का परीक्षण कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में सहकारिता व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अंतर्गत लंबित गबन, धोखाधड़ी, पुलिस अनुसन्धान में लंबित प्रकरणों व प्रशासनिक कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई।