रामगढ़ से ग्राम कोटाडोल तक की सड़क का निर्माण कार्य अविलंब हो प्रारंभ – कमरों
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने
लोक निर्माण विभाग सचिव
को पत्र लिखकर रखी मांग
एमसीबी। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग सचिव को पत्र लिखकर जिला कोरिया अंतर्गत ग्राम रामगढ़ से ग्राम कोटाडोल तक की सड़क निर्माण कार्य की शीघ्र अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
पूर्व विधायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि द्वितीय अनुपूरक वर्ष 2022-23 में स्वीकृत इस सड़क की लंबाई 27.20 किलोमीटर है जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 46.95 करोड़ रुपयों की राशि के साथ दिनांक 22 सितंबर 2023 को जारी की जा चुकी है। पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने इसे जनहित से जुड़ा मामला बताते हुए मांग की है कि वित्त विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार शासकीय मितव्ययता के अंतर्गत इस कार्य को शीघ्र अनुमति प्रदान की जाये जिससे यह महत्वपूर्ण सड़क परियोजना प्रारंभ हो सके और ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके