बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रेंजर अर्पित मैराल: कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी पर साजिश के आरोप, जनता ने किया समर्थन
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज में पदस्थ रेंजर अर्पित मैराल अपनी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, हाल ही में कुछ स्थानीय राजनीतिक तत्वों द्वारा उन पर वन्य प्राणी शिकारियों को छोड़ने और वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामलों में दबाव डालने के आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन स्थानीय नागरिकों और वन्यजीव प्रेमियों ने उन्हें ‘रेस्क्यू किंग’ की उपाधि देते हुए समर्थन प्रकट किया है।
*रेस्क्यू अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन*
रेंजर मैराल के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 में कई महत्वपूर्ण वन्यजीव रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुए:
शहडोल जिले में तीन लोगों को हताहत करने वाले एक जंगली हाथी को संजय टाइगर रिजर्व के पौड़ी रेंज से रेस्क्यू कर बांधवगढ़ लाया गया।
पतौर रेंज के कुशमाहा बीट से तीन लोगों को घायल करने वाली एक बाघिन का रेस्क्यू किया गया।धमोखर रेंज के बड़वाह बीट से दो लोगों को हताहत करने वाली एक बाघिन का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।
खितौली रेंज से शिकारी के फंदे में फंसे और घायल ‘छोटा भीम’ नामक नर बाघ का रेस्क्यू किया गया।
पतौर रेंज से एक नर बाघ का रेस्क्यू कर उसे माधव टाइगर रिजर्व पहुंचाया गया।
कटनी जिले के विलायत कला से अपने झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी के बच्चे को रेस्क्यू किया गया।
मानपुर रेंज के खोरी गांव से एक घायल तेंदुए का रेस्क्यू कार्य किया गया।
*शिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई*
रेंजर मैराल ने वन्य प्राणी शिकार मामलों में भी सख्त कार्रवाई की है:पतौर गांव में जंगली सूअर के तीन शिकारियों को पकड़कर जेल भेजा गया।
मानपुर रेंज के लखनौटी गांव से चीतल के शिकार में संलिप्त आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उमरिया बकेली गांव से चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा गया।
पनपथा बफर के अशोढ़ गांव में जंगली सूअर का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।
पनपथा बफर के सुखदास गांव में करंट लगाकर एक बाघ के शिकार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
dainikjagranmpcg.comखितौली रेंज के गदपुरी गांव से चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा गया।
पतौर रेंज अंतर्गत अवैध उत्खनन करने वाले उमरिया-बकेली के ट्रैक्टर को मौके से पकड़कर प्रकरण दर्ज किया गया।
जनता का समर्थन और प्रशंसा
रेंजर अर्पित मैराल की निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठा के चलते स्थानीय जनता, बुद्धिजीवियों और वन्यजीव प्रेमियों ने उन्हें ‘रेस्क्यू किंग’ की उपाधि दी है। उनकी कार्यशैली और समर्पण के कारण बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को बल मिला है।हालांकि, कुछ राजनीतिक तत्वों द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन जनता का विश्वास और समर्थन उनके साथ है। उनकी निष्पक्ष कार्रवाई और समर्पण ने उन्हें एक आदर्श अधिकारी के रूप में स्थापित किया है।
रेंजर अर्पित मैराल के प्रयासों से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, और उनके नेतृत्व में भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहने की उम्मीद है।
एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को बदनाम करने की हो रही साज़िश
कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया
रेंजर अर्पित मैराल की चंहुओर हो रही जय-जयकार
जी हां यहां पर आपको बताएंगे कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर रेंज में पदस्थ एक स्वच्छ छवि के कर्मठ रेंज ऑफिसर श्री अर्पित मैराल की साफ-सुथरी छवि को बिगाड़ने की सोची समझी साजिश कुछ लोगों द्वारा की जा रही है जानकारों का कहना है कि कुछ स्थानीय स्तर के राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोग रेंजर श्री मैराल पर वन्य प्राणी शिकार मामले में संलिप्त आरोपियों को छोड़ने सहित वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले में मनचाहा दबाव बनाने की लाख कोशिशें की लेकिन रेंजर मैराल ने उनकी एक न सुनी और दोषियों पर सख्ती से कार्रवाई कर अपने पदीय दायित्वों का संपूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किया जिससे तथाकथित लोगों की राजनैतिक रोटी नहीं सिंक पाई और उनके द्वारा अपने आकाओं एवं कुछ चाटुकार पत्रकारों के माध्यम से इन्हें बदनाम करने हेतु भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है जो कि पूर्णतः निराधार हैं ,जबकि रेंजर श्री अर्पित मैराल के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर वनों और वन्य जीवों को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तटस्थ होकर कार्रवाई करते हुए अपनी ड्यूटी निभाई गई है लोगों का कहना है कि ऐसे अधिकारियों के चलते ही वन और वन्य प्राणी सुरक्षित हैं ऐसे में लोगों ने उन्हें रेस्क्यू किंग का नाम भी दे डाला है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और वन्य जीव प्रेमियों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मैराल को साधुवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
बता दें की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र अधिकारी श्री अर्पित मैराल के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 में लगातार कई वन्यजीवों जो की सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर अवांछित व्यवहार प्रदर्शित कर रहे थे का सफल रेस्क्यू कार्य किया गया= रेंजर मैराल द्वारा सफलतापूर्वक किए गए वन्य प्राणी रेस्क्यू कार्य का विवरण: 1/-जिसमें अभी हाल ही के दिनों में शहडोल जिला अंतर्गत तीन लोगों को हताहत करने वाले एक जंगली हाथी को संजय टाइगर रिजर्व के पौड़ी रेंज से सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर बांधवगढ़ लाया गया
2/-इसी प्रकार से तीन लोगों को घायल करने वाली एक बाघिन का पतौर रेंज के कुशमाहा बीट से रेस्क्यू किया गया। 3/-इसी प्रकार दो लोगों को हताहत करने वाली एक बाघिन का धमोखर रेंज के बड़वाह बीट से सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।4/-शिकारीयों के फंदे में फंसकर घायल हो जाने वाले बांधवगढ़ के सुप्रसिद्ध छोटा भीम नामक नर बाघ का खितौली रेंज से रेस्क्यू किया गया
5/-पतौर रेंज से एक नर बाघ का रेस्क्यू कर उसे निर्देशानुसार माधव टाइगर रिजर्व पहुंचाया गया।6/-अपने झुंड से बिछड़ गए एक जंगली हाथी के बच्चे को कटनी जिले के विलायत कला से रेस्क्यू किया गया। 7/-मानपुर रेंज के खोरी गांव से एक घायल तेंदुए का रेस्क्यू कार्य किया गया
इतना ही नहीं इनके द्वारा वन्यजीवों के शिकार मामले में संलिप्त शिकारियों की धरपकड़ कर उन्हें जेल भिजवाया गया जिसमें क्रमश: #रेंजर मैराल द्वारा वन्य प्राणी शिकार मामले में की गई कार्यवाहियों का विवरण: 1/-पतौर रेंज के पतौर गांव में जंगली सूअर के तीन शिकारियों को पकड़कर प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा गया। 2/-मानपुर रेंज के लखनौटी गांव से वन्य प्राणी चीतल के शिकार में संलिप्त आठ आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा गया। 3/-पतौर रेंज की उमरिया बकेली गांव से चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा गया। 4/-पनपथा बफर के अशोढ़ गांव में जंगली सूअर का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को पड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया
5/-पनपथा बफर के सुखदास गांव में करंट लगाकर एक बाघ के शिकार करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया। 6/-खितौली रेंज के गदपुरी गांव से चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा गया 7 पतौर रेंज अंतर्गत अवैध उत्खनन करने वाले उमरिया-बकेली के ट्रैक्टर को मौके से पकड़कर प्रकरण दर्ज किया गया