अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

षड्यंत्रपूर्ण तरीके से मुझे बदनाम करने रची जा रही है साजिश-अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पसान पसान में वन और राजस्व ने संयुक्त पंचनामा तैयार कर दिया क्लीन चिट

WhatsApp Group Join Now

षड्यंत्रपूर्ण तरीके से मुझे बदनाम करने रची जा रही है साजिश-अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पसान

पसान में वन और राजस्व ने संयुक्त पंचनामा तैयार कर दिया क्लीन चिट

कोतमा प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद पसान के द्वारा विकास कार्य के नाम पर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 हनुमान दफ़ाई में बने आंगनवाड़ी भवन के ठीक बगल में ही पार्क का निर्माण कराया जा रहा था सूत्रानुसार कुछ लोगों द्वारा उक्त भूमि जिस पर पार्क का निर्माण हो रहा है उसे वनभूमि बताते हुए उक्त निर्माण कार्य को भी अवैध बताकर उसकी शिकायत वन विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई जिस पर वन विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई

वन और राजस्व विभाग ने दिया संयुक्त स्थल निरीक्षण पंचनामा

उक्त मामले में शिकायत के उपरांत वन विभाग तथा राजस्व विभाग से हल्का पटवारी द्वारा उक्त निर्माण स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त पंचनामा तैयार किया गया जिसमें उन्होंने लेख किया कि 17 मार्च 2025 को पटवारी हल्का पसान बीटगार्ड सकोला परिक्षेत्र सहायक लतार की उपस्थिति में राजस्व एवं वन का संयुक्त निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मौके पर जहां पार्क बना है जिसकी लंबाई 55X60 मी.=0.330 हेक्टेयर है जो कि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की अधिग्रहीत भूमि है जो कि मोबाइल ऐप से देखने पर पाया गया कि उक्त भूमि ग्राम पसान की आराजी खसरा नंबर 1235 के अंदर स्थित है

आखिर वास्तविक में किसकी है उक्त भूमि वन या राजस्व

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका पसान द्वारा जिस भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसे कुछ लोगों के द्वारा वनभूमि बताया जा रहा है साथ ही वन विभाग तथा राजस्व विभाग के हल्का पटवारी द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण में उसे एसईसीएल द्वारा अधिग्रहीत भूमि बताते हुए ग्राम पसान की आराजी खसरा नंबर 1235 के अंदर स्थित होना बताया है वही वन विभाग के लतार परिक्षेत्र सहायक विनोद मिश्रा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य हो रहा है उसकी पैच वन भूमि से कटी हुई है जिससे वह वन भूमि में नहीं आ रहा है तो वही दूसरी ओर राजस्व विभाग भी गोलमोल बाते करते हुए उक्त निर्माण स्थल को अपनी राजस्व भूमि मानने में आनाकानी करता हुआ दिखाई दे रहा है तो फिर भला यह निश्चित कैसे हो कि वास्तविक में उक्त भूमि आखिर है किसकी…?

कुछ असामाजिक तत्व नगरपालिका को कर रहे ब्लैकमेल-रामअवध सिंह

उक्त मामले में जब पसान नगरपालिका के अध्यक्ष रामअवध सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में वन विभाग तथा राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा उपस्थित होकर मौके पर निरीक्षण किया गया है ठीक निर्माण स्थल के बगल में आंगनवाड़ी बनी हुई है साथ ही दो लोगों को उक्त आराजी खसरा नंबर का पट्टा भी मिला हुआ है उक्त पार्क का निर्माण अमृत 2.0 योजना के तहत लगभग 31लाख 35 हजार की लागत से बच्चों के लिए बनाया जा रहा है साथ ही पार्क का लगभग 80% काम पूरा भी हो चुका है साथ ही पसान नगरपालिका अध्यक्ष रामअवध सिंह के द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों पर ऊल जलूल पैसों की मांग करते हुए उन्हें और नगरपालिका परिषद को ब्लैकमेल किए जाने की भी बात कही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment