रायपुर:लालटेन-चिमनी लेकर कांग्रेस का बिजली बिल बवाल
बिजली बिल हाफ बंद, कांग्रेस का बड़ा हल्ला बोल
ब्यूरो: आनंद शर्मा
रायपुर।राज्य में बढ़ती बिजली दरों और आम जनता पर पड़ते आर्थिक बोझ को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत विनियामक आयोग कार्यालय का घेराव करते हुए अनूठे अंदाज़ में सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथों में लालटेन और चिमनी लेकर पहुंचे, जिसने न केवल प्रदर्शन को प्रतीकात्मक ताकत दी बल्कि बिजली संकट के खिलाफ एक जोरदार संदेश भी दिया
इस विरोध का नेतृत्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने किया। दोनों नेताओं ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे बिजली सरप्लस राज्य मेंलगातार बिजली दरें बढ़ाना जनता के साथ अन्याय है
बिजली दरों में छिपा एफपीपीएएस का बोझ
विकास उपाध्याय ने बताया कि मई माह के बिजली बिलों में 7.15% एफ पी पी ए एस शुल्क जोड़ दिया गया है, जिससे लाखों उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पावर कंपनियां अपने 4500 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई आम जनता की जेब से कर रही हैं।
बिजली बिल हाफ योजना बंद, स्मार्ट मीटरों से बढ़ा संकट
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार कीज्ञबहुप्रशंसित बिजली बिल हाफ योजना, जिससे 65 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा था, उसे भाजपा सरकार ने बगैर सोच-विचार बंद कर दिया। साथ ही, सरकार द्वारा स्मार्ट मीटरों की जबरन थोपने की नीति की भी कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की। उपाध्याय ने बताया कि स्मार्ट मीटरों के कारण जनता को बेतरतीब और बढ़े हुए बिल मिल रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं में भारी असंतोष है।
सरकारी विभागों पर बकाया, जनता पर सख्ती
कांग्रेस नेताओं ने यह भी खुलासा किया कि सरकारी विभागों पर 1750 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है, बावजूद इसके आम जनता का मामूली बकाया होने पर उनकी बिजली काटी जा रही है। यह दोहरी नीति और प्रशासनिक अन्याय है।गुपचुप जनसुनवाई पर सवाल
प्रदर्शनकारियों ने विद्युत आयोग की जनसुनवाई प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई की जानकारी आम जनता तक नहीं पहुंचाई जाती, जिससे साफ है कि बिजली दरें बढ़ाने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है और जनसुनवाई महज औपचारिकता बनकर रह गई है
प्रदर्शन में कांग्रेस की दमदार उपस्थिति:इस आक्रोश प्रदर्शन में गिरीश दुबे, विकास उपाध्याय, प्रमोद चौबे, कन्हैया अग्रवाल, कुमार मेनन, आकाश तिवारी, कमलाकांत शुक्ला, सुनील बाजारी, प्रशांत ठेंगड़ी, डोमेश शर्मा, अभिषेक ठाकुर, हर्षित जायसवाल समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में भाजपा सरकार की जनविरोधी बिजली नीति” को तत्काल वापस लेने की मांग की