कसरावद जय स्तंभ चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी का किया जोरदार स्वागत
रिपोर्ट अबरार पठान
कसरावद। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का खरगोन जिले के कसरावद जय स्तंभ चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कसरावद में उनके आगमन पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों से उनका स्वागत किया। इस दौरान पटवारी ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार पर किसानों को बरगला कर वोट लेने के आरोप लगाए।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय के लड़कियों के कपड़ों पर दिए गए बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की उम्र 70 साल हो चुकी है और वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं इस वजह से वो इस तरह का बयान दे रहे हैं।
जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि कैलाश विजयवर्गीय सुर्खियां बटोरने के लिए मंच से इस तरह के बयान देते रहते हैं जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गी को किसी अच्छे मनोचिकित्सक को दिखाने की भी सलाह दी उन्होंने कहा कि इंदौर में काफी अच्छे डॉक्टर हैं विजयवर्गीय जी को किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए
जीतू पटवारी ने जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला
– पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार के गोमांस पर 0% जीएसटी लगाने के निर्णय की आलोचना की । उन्होंने आरोप लगाया कि यह गोमांस के निर्यात को बढ़ावा देने वाला कदम है और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी।


















