कांग्रेस आज RTO कार्यालय का करेगी घेराव, सांस्कृतिक प्रदर्शनी के साथ ABVP के महासम्मेलन की होगी शुरुआत
कांग्रेस आज रायपुर स्थित आरटीओ कार्यालय का घेराव करेगी. यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू होगा. कांग्रेस ने HSRP (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगाने की प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन करेगी. नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों में बेहतर व्यवस्था की मांग की जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ के लगभग 40 लाख और रायपुर के 10 लाख वाहनों में HSRP प्लेट लगाई जानी है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण में अलग-अलग जिलों के आकस्मिक दौरे पर रहेंगे. आज उनका हेलीकॉप्टर कहीं भी बिना पूर्व सूचना के उतरेगा. इस दौरान सीएम साय समाधान शिविर पहुंचेंगे. साथ ही वे समीक्षा बैठक भी करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 10 रवाना होंगे.