रेस्टोरेंट पर बम फेंके जाने पर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कानून व्यवस्था पर लगाया प्रश्न चिन्ह
प्रयागराज. प्रदेश में कानून व्यवस्था पर लगातार प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं. आए दिन कोई ना कोई ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जो प्रदेश में व्याप्त ‘कानून राज’ को ठेंगा दिखा रही हैं. साथ ही पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है. ऐसे में एक मामला और सामने आया है. जिसमें एक रोस्टोरेंट के बाहर बदमाशों ने बम फेंककर हमला किया है.
यूपी कांग्रेस ने एक वीडियो पोस्ट कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि ‘योगीराज में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि खुलेआम बमबारी कर रहे हैं.
प्रयागराज में एक रेस्टोरेंट के बाहर बदमाशों ने बम फेंक कर हमला किया. होटल कर्मचारियों ने दुकान में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई. योगी सरकार अराजकता और गुंडई का पर्याय बन चुकी है. योगी जी की ‘सख्त’ कानून व्यवस्था पर जितनी लानत भेजी जाएं वो कम है’.