नपा के वार्ड 1 से 8 में मोहल्ला क्लीनिक संचालित करने कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रेलवे ब्रिज की धीमी गति बनी वजह, एक मेडिकल ऑफिसर नियुक्त करने रखी मांग
अनूपपुर। अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से 8 के मध्य मोहल्ला क्लीनिक संचालित करने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर हर्षल पंचोली को ज्ञापन सौंपा गया है
जहां ज्ञापन में बताया कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि नगर पालिका अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत बहु प्रतिक्षित रेलवे फ्लाई ओव्हर ब्रिज निर्माण कार्य अत्यंत धीमी गति से निर्माण होने के कारण अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र दो भागों में विभक्त हो चुका है। जो उतरी एवं दक्षिणी भाग में शहर बंट गया है। जिसके परिणाम स्वरूप व्यापारिक वर्ग सामाजिक, धार्मिक एवं आर्थिक रूप से प्रभावित होने के साथ-साथ मुख्यत: स्वास्थ्य क्षेत्र में उसके दुष्परिणाम हुए है। जिसके कारण कई ऐेसे मृत्यु प्राथमिक उपचार शीघ्र ना मिलने के कारण हुए है, जिसके संबंध में व्यापारिक संघ के गणमान्य नागरिक गंभीर चिंता जाहिर कर रहे है
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी ने बताया कि उक्त परिस्थिति के दृष्टिगत रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी एवं सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि ने स्वत: मांग की है कि उक्त परिस्थितियों से बचने के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 8 के माध्यम उत्तरी अनूपपुर क्षेत्र में एक वार्ड क्लीनिक स्थापित करके एक मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति कर ओपीडी सुविधा के साथ जिला आयुष कार्यालय में संचालित करने की मांग की गई है ताकि कोई व्यक्ति प्राथमिक उपचार से वंचित होकर गंभीर परिस्थिति से बचा जा सके।
वहीं ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष राम संजीवन गौतम, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रजन राठौर, पूर्व नपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, एडवोकेट वासूदेव चटर्जी, वार्ड 8 के पार्षद विनोद सोनी सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे