अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार, PM मोदी की छपी फोटो, कांग्रेस ने उठाए सवाल, BJP का पलटवार

WhatsApp Group Join Now

रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार, PM मोदी की छपी फोटो, कांग्रेस ने उठाए सवाल, BJP का पलटवार

भोपाल। रेलवे रिजर्वेशन टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ ऑपरेशन सिंदूर का संदेश छापा गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए निशाना साधा हैं। कांग्रेस ने कहा कि सेना के पराक्रम को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह बेचा जा रहा है। वहीं इस पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रेलवे टिकट पर ऑपरेशन-सिंदूर का प्रचार करने पर हमला बोला हैं। उन्होंने एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- “सेना के पराक्रम को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह बेचा जा रहा है” केंद्र सरकार कितनी विज्ञापनजीवी हो चुकी है, इसका ताज़ा उदाहरण देखिए — रेलवे टिकट पर “ऑपरेशन सिंदूर” का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के प्रचार के तौर पर किया जा रहा है। अब तक तो सिर्फ मध्यप्रदेश के भाजपा नेता ही सेना का अपमान कर रहे थे, अब तो खुद प्रधानमंत्री भी उसी कतार में शामिल हो गए हैं। सोचिए…

रेल के टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों की तस्वीरें हटाकर अपना चेहरा चमकाना।

COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट से वैज्ञानिकों की मेहनत गायब कर, अपना चेहरा छपवाना।

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम पर वोट मांगना।

बालाकोट एयर स्ट्राइक को चुनावी मुद्दा बनाना।

सरकारी पेट्रोल पंपों पर भी अपनी तस्वीरें लगवाना।

वाकई, आपदा को अवसर में बदलने की कला अगर किसी को सीखनी है, तो भाजपा से सीखे!

कांग्रेस की आपत्ति पर भाजपा का पलटवार

उमंग सिंघार की आपत्ति पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रचार-प्रसार को लेकर कांग्रेस को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पार्टी ने इस सैन्य अभियान का समर्थन किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की है। कांग्रेस कार्य समिति ने भी एकमत से इस ऑपरेशन का समर्थन किया है। हालांकि, कुछ कांग्रेस नेताओं ने अभियान के नाम को लेकर सवाल उठाए हैं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment