कांग्रेस विधायक को जान का खतरा! हत्या की जताई आशंका, CM डॉ. मोहन से मिलने की लगाई गुहार
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में भिंड से गोहद के कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने अपनी हत्या की जाने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने खुद की जान को खतरा बताते हुए CM से मिलने की गुहार लगाई है।
उन्होंने व्यापम कांड में आरोपी रहे डॉक्टर अमित यादव पर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इस मामले के जरिए प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है।
दरअसल कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने बीती 26 फरवरी के दिन ग्वालियर शहर में संचालित एप्पल हॉस्पिटल के संचालक टीम में शामिल डॉ अमित यादव द्वारा कॉल कर धमकाने का आरोप लगाया है।
विधायक देसाई का कहना है कि उनके द्वारा विधानसभा में एप्पल हॉस्पिटल से जुड़ा प्रश्न लगाया है। अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के जरिए करोड़ों के फर्जीबाड़े से जुड़े प्रश्न को वापस लेने के लिए उन्हें धमकाया गया है।
विधायक देसाई ने बताया है कि डॉ अमित यादव ने फोन कर प्रश्न वापस न लेने पर 2008 के कांग्रेस विधायक माखन जाटव हत्याकांड की तरह अंजाम भुगतने की धमकी दी है। विधायक ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलने का समय मांगा है, उनसे मुलाकात के बाद वह डीजीपी से भी इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे।