अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस पार्षदों की बैठक

उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस पार्षदों की बैठक

पर्यवेक्षक रमेश सिंह और जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुए बैठक

मनेंद्रगढ़। कांग्रेस ने नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के लिये प्रत्याशी की खोज तेज कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के लिये प्रत्याशी चयन के लिये रमेश सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पर्यवेक्षक रमेश सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की पूर्व अध्यक्ष प्रभा पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा की उपस्थिति में नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक आयोजित की गई।
इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बताया कि बैठक में उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिये विचार विमर्श किया गया है जल्द ही दोनों पदों के लिए प्रत्याशी का चयन कर लिया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक रमेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष पद के लिये बहुत सोच विचार कर अपना प्रत्याशी उतारेगी और उपाध्यक्ष के पद पर अपना कब्जा करेगी।
जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पद के लिये ऐसे पार्षद का चयन किया जाएगा जो मुखरता से आम जनता की समस्याओं को उठाता रहे। बैठक के दौरान पर्यवेक्षक रमेश सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की पूर्व अध्यक्ष प्रभा पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा, पूनम सिंह , युवा कांग्रेस के वेंकटेश सिंह के साथ ही कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षद वॉर्ड क्र 1 मो सईद, पार्षद वॉर्ड क्र 5 मो इमरान, पार्षद वॉर्ड क्र 7 कृतिका रवि जैन, पार्षद वॉर्ड क्र 11 मुकेश अग्रवाल, पार्षद वॉर्ड क्र 12 गिरधर जायसवाल, पार्षद वॉर्ड क्र 15 किरण कुजूर, पार्षद वॉर्ड क्र 18 अनिल प्रजापति, पार्षद वॉर्ड क्र 19 अजय जायसवाल, उपस्थित रहे।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV