जो जनता रंक को राजा बनाती वो भिखारी कैसे
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर कांग्रेस का हमलारिपोर्टर हुकुम सिंह
उमरिया। कांग्रेस ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे ओछी मानसिकता, घृणात्मक तथा निकृष्ट सोच बताया है। बुधवार को इस मुद्दे पर पार्टी द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसे संबोधित करते हुए प्रदेश के प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी अमित तांवरे ने कहा कि जो जनता रंक को राजा बनाने मे सक्षम हो वह भिखारी कैसे हो सकती है। इस बयान ने चुनाव के समय मतदाता के पैरों मे गिर कर, उन्हे भगवान बताने वाले भाजपा नेताओं का असली चेहरा एक बार फिर उजागर किया है अपना हक मांगना गुनाह नहीं प्रदेश प्रवक्ता श्री तांवरे ने कहा कि भाजपा ने खुद मध्यप्रदेश की बहनो को 3000 रूपये हर मांह देने का वादा किया था। आज यह प्रदेश मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध मे नंबर वन है। सरकार से अपनी घोषणायें पूरी करने, रोजगार, समस्याओं एवं सुविधाओं की मांग जनता का हक है, इसे भीख कहना पूर्व सांसद तथा केन्द्रीय मंत्री जैसे पदों पर रह चुके एक वरिष्ठ नेता को शोभा नहीं देता। कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा से इस अभद्र टिप्पणी के लिये माफी तथा प्रहलाद पटेल को तत्काल मंत्रिमण्डल से हटाने की मांग की है
अहंकार मे डूबे भाजपा के नेता
वार्ता मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा के नेताओं को यह भ्रम हो गया है कि उनके अच्छे दिन अब कभी खत्म नहीं होंगे। ऐसे अनर्गल बयान सत्ता के अहंकार मे दिये जा रहे हैं। जनता की ताकत को कम आंकना उनके पतन का संकेत है। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस जनता के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। बताया कि कांग्रेस प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल की टिप्पणी के खिलाफ 15 मार्च तक ब्लाक से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रदर्शन करेगी। जिसमे कल 6 मार्च को ब्लाक स्तर पर पुतला दहन, 8 मार्च को जिला मुख्यालय मे धरना-प्रदर्शन तथा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग तथा अन्य विरोध प्रदर्शन शामिल हैं। इस अवसर पर जिले भर के पत्रकारों सहित पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, मिथलेश राय, राजीव सिंह बघेल, श्रीमती रामायणवती कोल, उमेश कोल आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे