आधार अपडेशन तथा समग्र ई केवाईसी के लंबित कार्यों को 30 जुलाई तक पूर्ण करें- कलेक्टर
बॉटम 10 ग्राम पंचायतो की प्रतिदिन जनपद व जिले में होगी समीक्षा
अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर संबंधित पर होगी कार्यवाही
आधार व समग्र ई केवाईसी कार्यों की कलेक्टर, जिपं सीईओ ने की समीक्षा
अनूपपुर 28 जून 2025/ आमजन को मध्य प्रदेश शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो इस हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक, मोबिलाइजर जनता के प्रति जिम्मेदार बनाकर उनकी कठिनाइयों का निराकरण करें जिन लोगों के आधार अपडेशन,समग्र ई केवाईसी का कार्य लंबित है उन्हें आगामी 30 जुलाई तक शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिला पंचायत अनूपपुर के सभागार में विकासखंडवार ग्राम पंचायतो के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मोबिलाइजर, आधार ऑपरेटर तथा नगरीय निकायों के नोडल अधिकारियों की बैठक में आधार कैंप तथा समग्र ई केवाईसी अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री विकास सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतो के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मोबिलाइजर तथा आधार ऑपरेटर उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने समीक्षा बैठक में अमले को निर्देश दिए कि वह घर-घर दस्तक देकर आधार अपडेशन तथा समग्र ई- केवाईसी का कार्य पूर्ण करें उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कार्यों में अपेक्षित प्रगति प्राप्त होना चाहिए इस कार्य को जुलाई माह में शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने अमले को निर्देश दिए की प्रतिदिन दिन का लक्ष्य तय कर कार्यो में प्रगति लाए उन्होंने ग्राम स्तरीय अमले को संयुक्त समन्वय से उक्त कार्यों को करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि रिव्यू बैठक में अगर प्रगति अपेक्षित नहीं प्राप्त हुई तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होंने इस संबंध में तकनीकी दिक्कतों आधार सुधार के लिए लगाए गए कैंप में आ रही समस्याओं आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि जहां आधार अपडेशन के अधिक कार्यलंबित हैं वहां चार-पांच दिन का लगातार कैंप लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जाए उन्होंने अमले को निर्देश दिए कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के माध्यम से आधार कैंप के लिए शेड्यूल निर्धारित किया जाए उन्होंने इस संबंध में ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि आधार अपडेशन तथा समग्र ई- केवाईसी कार्य में जनपद एवं जिला स्तर पर बॉटम 10 में रहने वाले लोगों की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने ग्राम स्तरीय अमले को समग्र आई केवाईसी तथा आधार अपडेशन के संबंध में प्राथमिकता तय कर सिचुरेशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि समग्र ई केवाईसी तथा आधार अपडेशन कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।