बरतराई खान के ओव्हरमैन के विरुद्ध हुआ शिकायत
माइनिंग सरदार पर जानलेवा हमले का है मामला
ज़मुना कोतमा क्षेत्र के बर ताराई खान मे कार्यरत एक माइनिंग सरदार चेतराम केवट ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक को दिये अपनी लिखित शिकायत मे बताया है कि दिनांक 08.03.2025 को द्वितीय पाली ड्यूटी के दौरान पाली के ओव्हरमैन इन्द्रनिल मंडल द्वारा नशे की हालात मे शाम 04 बजे ड्यूटी आया और खान के इंक्लाइन नं 03 के पास बैठकर खान प्रबंधक को गाली देते हुये बात कर रहे था और जब मैं खान प्रबंधक द्वारा दिये गये ड्यूटी के द्वारा एल के टू पैनल के 44 डिप मे खान के नीचे उतर रहा था तभी मंडल पीछे से आकर मुझे गाली-गलौज करने लगा और 45 डिग्री के ढलान वाले रास्ते मे जोर से धक्का दिया ज़िससे मैं असंतुलित होकर गिरने से हेल्मेट नीचे गिर गया. मंडल द्वारा किये गये जानलेवा हमले से बाल -बाल बचा. वहा से भगकर उपर आया और तुरंत खान प्रबंधक को घटना की सारी जानकारी दिया. पीछे-पीछे मंडल भी उपर आया और मुझे फिर धमकाने लगा. उस समय बेल्ट ऑपरेटर उमेश सिंह और इलेक्ट्रिशियन मुनेश्वर उपस्थित थे. खान प्रबंधक ने मुझे फिर से खान के नीचे ड्यूटी मे भेज दिया. पैनल मे जाने पर मंडल ने मुझे गाली देकर फिर से धमकाया कि पैनल मे आना नही. रामचेत केवट ने इस घटना की लिखित सूचना निदेशक, डीजीएमएस जबलपुर, क्षेत्र के महाप्रबंधक और थाना रामनगर को भी दिया हैं. इस घटना पर कोयला मजदूर सभा के अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि इन्द्रनिल मंडल आदतन खान कर्मियों और आस-पास के ग्राम वासियो से नशा कर विवाद लडाई झगडा करता रहता हैं. प्रबंधन को ऐसे कर्मी के विरुद्ध लिखित शिकायत पर कड़ी कार्यवाही करना चाहिये. ज़िससे भविष्य मे कोई अप्रिय दुर्घटना न हो और खान परिसर और कार्यस्थल मे अनुशासन एवं स्वस्थ्य कार्य वातावरण मे सभी कर्मी आपसी सहयोग से कार्य करें ज़िससे सुरक्षा और उत्पादान मे वृद्धि हो.