ट्रक से गिरीं शराब से भरी पेटियां: लूटने की मची होड़
धार। मध्य प्रदेश के धार में बुधवार की सुबह सड़क पर उस वक्त लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जब शराब से भरे तेज वाहन से पेटियां नीचे गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि स्पीड ब्रेकर पर ट्रक ड्राइवर रफ़्तार को कम नहीं कर पाया, जैसे ही वाहन ने ब्रेकर को पार किया, शराब से भरी पेटियां उछलकर रोड पर जा गिरी। इसके बाद उसे लूटने की लोगों में होड़ मच गई, किसी ने बोतल उठाया, तो कोई पूरी पेटी ही उठाकर चलता बना। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक शहर के आदर्श सड़क स्थित टीवीएस चौराहे पर आज सुबह शराब से भरा वाहन निकला। लेकिन वाहन की तेज रफ्तार होने और सामने स्पीड ब्रेकर होने से अचानक से टीवीएस चौराहे पर वाहन में से पीछे से शराब की पेटियां गिरकर सड़क पर बिखर गई। जैसे ही शराब रास्ते में लोगों को दिखाई दी लूट मच गई। शराब की बॉटल ,पेटी जिसे जो मिला वो लेकर रवाना हो गया।