दिव्यांग मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों की चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित किए जाने कमेटी गठित
अनूपपुर 27 मई 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने जिला स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों की चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम सहभागिता व साझेदारी सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन किया है। कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उप संचालक नेहरू युवा केन्द्र संगठन अनूपपुर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला जनसम्पर्क अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं।