अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के तैयारी का कमिश्नर ने लिया जायजा
अनूपपुर 1 फरवरी 2025/ पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन-चार एवं पांच फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के आयोजन की तैयारी का शहडोल संभाग की कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने अमरकंटक पहुंचकर जायजा लिया उन्होंने मेला ग्राउंड, रामघाट के उत्तर एवं दक्षिण तट, मां नर्मदा मंदिर परिसर मे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान कमिश्नर को कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आयोजन से संबंधित तैयारी के संबंध में जानकारी दी।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री महिपाल सिंह गुर्जर सहित सर्व संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।