रोजगार सहायकों की सराहनीय पहल : दिवंगत सहयोगी के परिवार को दी आर्थिक सहायता
भरत रावत, संवाददाता, डबरा
डबरा जनपद में ग्राम रोजगार सहायकों ने अपने दिवंगत साथी के परिवार के प्रति मानवीय संवेदना और एकता की मिसाल पेश की है।
दरअसल, ग्राम रोजगार सहायक संघ के सदस्यों द्वारा दिवंगत ग्राम रोजगार सहायक श्री नारायण सिंह जाट की पत्नी को आज ₹80,000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
यह राशि संघ के सभी सदस्यों के सहयोग से एकत्र की गई थी।
बताया गया कि श्री जाट ने 14 वर्षों तक अपनी सेवाएं देते हुए ग्राम पंचायतों में ईमानदारी और निष्ठा से कार्य किया, लेकिन उनके निधन के बाद शासन या प्रशासन की ओर से परिवार को कोई आर्थिक सहायता या अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई।
ऐसे में साथियों द्वारा की गई यह पहल न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि कर्मचारियों की एकजुटता और मानवीय भावना का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परिहार, सचिव, सभी GRS एवं जनपद स्टाफ उपस्थित रहे और उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।


















