अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मोहा मन

देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मोहा मन

अनूपपुर 26 जनवरी 2025- गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसने लोगों का मन मोहा। जिसमें लिटिल फ्लावर प्ले स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा……गीत पर, जूनियर वर्ग में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर द्वारा रोगीलो रे मौन (भारतीय लोक), एंग्लो जर्मन महर्षि स्कूल अनूपपुर द्वारा घोलिडा गीत, बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी द्वारा शस्योत्सव (अन्नदाता से करे सम्मान…) गीत, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर द्वारा खेलो इंडिया रिमेक्स पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के द्वारा ये देश है वीर जवानों का…., शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर द्वारा सेवा जोहार……..(जल, जंगल, जमीन), शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर द्वारा वसुधैव कुटुंबकम तथा आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर द्वारा पगड़ी संभाल……… गीत पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें लिटिल फ्लावर प्ले स्कूल को विशेष स्थान प्राप्त हुआ तथा जूनियर वर्ग में बाल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी को प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय तथा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर को प्रथम, एकलव्य आवासीय विद्यालय को द्वितीय एवं शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV