निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कलेक्टर ने 6 शिक्षकों को किया निलंबित
रायपुर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, तीन प्रधान पाठकों समेत पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। नियत समय तक जवाब न मिलने पर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
निर्वाचन ड्यूटी से इनकार करने पर दो शिक्षकों को नोटिस
प्रधानपाठकों के अलावा, दो शिक्षकों गेंदराम डेहरे (ग्राम जोगीपुर) और चन्द्रिका प्रसाद (ग्राम खैरझिटी) ने निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थता जताई, जिस पर कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।