समाधान ऑनलाइन की शिकायतों का गंभीरता के साथ करें निराकरण-कलेक्टर
कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
अनूपपुर 23 जनवरी 2025- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि समाधान ऑनलाइन के लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिले में जहां भी जल जीवन मिशन का कार्य प्रगतिरत है, उन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित थे।