आधार कार्ड बनाने व अपडेशन के कैंपों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए- कलेक्टर
नागरिक आधार कैंपों का उठाएं लाभ- कलेक्टर
समयावधि पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की कलेक्टर ने की समीक्षा
अनूपपुर 9 जून 2025/ जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन आधार बनाने व आधार अपडेशन के कार्यों में अधिकारी स्वयं रुचि लेकर सिचुएशन की कार्यवाही सुनिश्चित करें आधार कैंप के माध्यम से आधार से संबंधित समस्याओं के निराकरण को सुनिश्चित कराया जाए जिससे किसी तरह की कोई दिक्कत भविष्य में नागरिकों को ना हो उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं विभागो के जिला प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से आधार कैंप के अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि कैंपों का पर्याप्त प्रचार- प्रसार कैंप लगाए जाने के पूर्व सुनिश्चित किया जाए तथा कैंप की महत्ता के संबंध में नागरिकों का मोबिलाइजेशन किया जाए उन्होंने नोडल अधिकारियों की भूमिका तय कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त करने के भी निर्देश दिए उन्होंने आधार से संबंधित समस्याओं का निराकरण उक्त आधार कैंप में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कैंपों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मॉनिटरिंग व्यक्तिगत रूप से जनपद सीईओ व नगरीय निकायों के सीएमओ को करने के निर्देश भी दिए हैं।
आयुष्मान योजना के शेष पात्रताधारियो के कार्ड कैंप लगाकर बनाए जाएं
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आयुष्मान कार्ड के शेष पात्रता धारी लोगों के कार्ड बनाकर सिचुरेशन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए कैंपों आयोजन की तिथि निर्धारण के निर्देश दिए उन्होंने जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को धरती आबा अभियान के अंतर्गत कैंप आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
क्षतिग्रस्त भवनों को डिस्मेंटल करने की जाए कार्यवाही
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान जिले में क्षतिग्रस्त भवनों को वर्षा के पूर्व ध्वस्त कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को सभी विभागों से जर्जर, क्षतिग्रस्त भवनों की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं तथा अनुमोदन की कार्यवाही के पश्चात क्षतिग्रस्त भवनो को जनहित में डिस्मेंटल किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
पीएम आवास शहरी के पात्र- अपात्र आवेदकों की सूची करें चस्पा
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास शहरी के प्राप्त आवेदनों का सूचीकरण कर नगर पालिका के सूचना पटल में सूची चस्पा किए जाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए हैं उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी के सर्वेक्षण कार्य में तत्परता दिखाते हुए तीन-चार दिनों के अंदर कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने सप्ताह के अंत तक पात्र- अपात्र आवेदकों की सूची जारी कर उसे सूचना पटल पर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।
जेईई- नीट की कोचिंग होगी प्रारंभ
कलेक्टर ने जुलाई माह से जेईई एवं नीट की कोचिंग प्रारंभ करने की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंध में जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए हैं उन्होंने उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा करते हुए उक्ताशय के निर्देश दिए।
ई ऑफिस प्रणाली की हुई समीक्षा
राज्य शासन के निर्देश पर जिले में ई- ऑफिस प्रणाली तथा ई- अटेंडेंस की कलेक्टर ने समीक्षा की तथा ई- फाइल के दैनिक तथा तात्कालिक निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने ई अटेंडेंस के संबंध में समीक्षा की, कलेक्टर ने एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी को ई- ऑफिस की प्रक्रिया का क्रियान्वयन जनपद, तहसील तथा एसडीएम कार्यालय में भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 1 जुलाई तक यह नवीन व्यवस्था प्रारंभ की जाए।
बैठक में परिवहन विभाग की राहगीर योजना अंतर्गत 1.50 लाख तक के कैशलैस ट्रीटमेंट के संबंध में चर्चा की गई तथा इस व्यवस्था के अंतर्गत आयुष्मान योजना अंतर्गत चिन्हित चिकित्सालयो को सूचीबद्ध कर इसका व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कैशलैस ट्रीटमेंट तथा गंभीर बीमारी में आयुष्मान योजना अंतर्गत एयर एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जाए।
टीएल एवं सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का प्राथमिकता में हो निराकरण
समय अवधि पत्रों की बैठक में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टीएल तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का समय सीमा में प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने समीक्षा करते हुए बड़ी संख्या में जिन विभागों में आवेदन लंबित हैं उनके अधिकारियों को संतुष्टि के साथ शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कर वेटेज बढाए जाने के निर्देश दिए उन्होंने जनपद पंचायतो, राजस्व,पीएचई, नगरीय विकास आदि विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का निराकरण गंभीरता पूर्वक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।