बीजापुरी ग्राम का भ्रमण कर काष्ठ शिल्पियों से मिले कलेक्टर
प्रगतिरत होम स्टे का भी किया निरीक्षण
अनूपपुर 05अप्रैल 2025/ जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के दूरस्थ ग्राम बीजापुरी न 1 में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम के काष्ठ शिल्पियों से मुलाकात कर उनके द्वारा बनाये जा रहे काष्ठ शिल्पों का अवलोकन किया तथा ग्राम में शासन द्वारा काष्ठ शिल्पियों को एक साथ एक जगह कार्य करने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से बनाये गये कारीगर वर्कशॉप की जानकारी भी ली। जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य पूरा हो गया है तथा वर्कशॉप में आवश्यक टूल्स उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। कलाकारो ने भी चर्चा करते हुये आश्वस्त किया कि वर्कशॉप का कार्य पूर्ण होने के बाद कलाकारों के कार्य मे गुणात्मक सुधार के साथ साथ उनकी निर्माण क्षमता में भी वृद्धि होगी।
कलेक्टर श्री पंचोली ने ग्राम में ही पर्यटन विभाग अंतर्गत होम स्टे के प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण किया तथा पर्यटकों को होम स्टे में दी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ श्री गणेश पांडेय व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।