अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

 

आवेदनों के निराकरण की स्थिति प्रस्तुत करने अधिकारियों को निर्देश

 

जनसुनवाई में 55 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन

 

अनूपपुर 25 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण संबंधी दिशानिर्देश दिए। जनसुनवाई में 55 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल, तहसीलदार श्री अनुपम पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।

 

कलेक्टर ने जनसुनवाई में विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण, मान्य-अमान्य संबंधी कार्यवाही कर फाईल में की गई कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण व विकास विभागों के विभागीय अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से तथा अपर कलेक्टर को आवंटित विभाग के अधिकारी अपर कलेक्टर के माध्यम से फाईल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व संबंधी मामलों की सुनवाई करते हुए मौके पर ही संबंधित राजस्व अधिकारियों को कार्यवाही के संबंध में दिशानिर्देश दिए।

 

जनसुनवाई में नक्शा तरमीम, सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना, एसईसीएल द्वारा अधिग्रहीत भूमि के एवज में नौकरी प्रदाय करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए। जनसुनवाई में ग्राम मेड़ियारास तहसील अनूपपुर की रोशनी कुशवाहा ने बीपीएल कार्ड बनवाए जाने, अनूपपुर निवासी राजेश कुमार खरे ने पुत्रियों की स्कूल फीस माफ किए जाने, वार्ड नं. 04 कोतमा के राजू पनिका ने आवागमन का रास्ता दिलाए जाने, ग्राम ताराडांड़ तहसील अनूपपुर की लीला देवी ने मुख्यंमत्री कन्या विवाह योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम जरहा तहसील पुष्पराजगढ़ के श्री चंद्रशेखर बैगा ने पीएम जन-मन योजना अंतर्गत नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र जरहा बैगानटोला में भर्ती के संबंध में, ग्राम धिरौल तहसील जैतहरी श्री दुर्गेश पटेल ने मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों की मजदूरी दिलाए जाने, बदरा, तहसील अनूपपुर के श्री शेषनाथ ने पानी की समस्या के संबंध में आवेदन दिए।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV