अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र रेउसा का निरीक्षण

WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र रेउसा का निरीक्षण

 

अनुपपुर, 21 मई 2025 — कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली द्वारा जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउसा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से केंद्र में पंजीकृत बच्चों की संख्या, उपस्थिति एवं पोषण आहार वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि केंद्र में कुल 21 बच्चे पंजीकृत हैं, जिनमें से आज के दिन 15 बच्चे उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बच्चों की उपस्थिति को संतोषजनक बताते हुए नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को आंगनबाड़ी की समस्त सेवाओं का पूर्ण लाभ मिल सके।

 

कलेक्टर श्री पंचोली ने पोषण आहार वितरण की प्रक्रिया, गुणवत्ता एवं उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार प्रदान किया जाए तथा पोषण कार्यक्रमों की नियमित निगरानी की जाए, जिससे कुपोषण की रोकथाम की दिशा में ठोस कार्य हो सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी परिसर की साफ-सफाई, बच्चों की गतिविधियों तथा शिक्षण सामग्री की उपलब्धता की भी समीक्षा की एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को आवश्यक निर्देश दिए।

 

 

*कलेक्टर ने किया ग्राम रेउसा में नल-जल योजना के अंतर्गत जल संरचनाओं का निरीक्षण*

 

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउसा में संचालित नल-जल योजना के अंतर्गत निर्मित जल संरचनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम में स्थापित पानी टंकी तथा बोरिंग मशीन की स्थिति एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री पंचोली ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को नियमित एवं समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नल-जल योजना का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समिति के माध्यम से ग्रामीणों से जल कर की नियमित वसूली सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, जिससे योजना की संचालन व्यवस्था मजबूत हो सके एवं रखरखाव में कोई बाधा न आए। उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। कलेक्टर ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल आपूर्ति व्यवस्था की सतत निगरानी करें एवं शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें।

 

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी, ग्राम पंचायत रूसा के सरपंच लाला सिंह पाव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment