अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कलेक्टर ने किया बकही सोन नदी क्षेत्र का निरीक्षण

WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने किया बकही सोन नदी क्षेत्र का निरीक्षण

 

कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती के दिए निर्देश

 

अनूपपुर, 28 मई 2025- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज बकही सोन नदी क्षेत्र का निरीक्षण कर रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खनिज एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों विभाग मिलकर संयुक्त अभियान चलाएं और अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त व्यक्तियों और वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन को रोकना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाएं जहां से सबसे अधिक रेत का अवैध परिवहन होता है। इन स्थलों पर चेक पोस्ट स्थापित कर प्रभावी निगरानी की जाए।

 

कलेक्टर श्री पंचोली ने यह भी निर्देश दिए कि अवैध उत्खनन की घटनाओं की निगरानी गूगल लोकेशन एवं जीपीएस तकनीक के माध्यम से की जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध रेत परिवहन के प्रमाण मिलते हैं, उन वाहनों को जब्त कर उनके विरुद्ध कुर्की एवं आर्थिक दंड की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही केवल खनिज विभाग तक सीमित न रहकर राजस्व विभाग के सहयोग से की जाए, जिससे अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सके। साथ ही खदानों एवं नदियों के पास नाके स्थापित किए जाएं और वाहनों की नियमित जांच हो।

 

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती आशालता वैद्य, तहसीलदार अनूपपुर श्री अनुपम पांडेय, खनिज निरीक्षक श्रीमती ईशा वर्मा खदान प्रबंधन तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment