कलेक्टर ने किया ग्राम रेउसा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र का निरीक्षण
अनुपपुर 21 मई 2025 — कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत रेउसा में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र की एएनएम श्रीमती सीमा सिंह से स्वास्थ्य सेवाओं, दवाइयों की उपलब्धता तथा उपचार व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री पंचोली ने निर्देशित किया कि केंद्र में आवश्यक दवाइयों, प्राथमिक उपचार सामग्री तथा स्वच्छता की व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि आमजन को समय पर, गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर सप्ताह में एक दिन आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाए, जिससे ग्रामीणजन को उनके ही ग्राम में स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इस पहल से न केवल प्राथमिक उपचार सुलभ होगा, बल्कि जनजागरूकता में भी वृद्धि होगी।
कलेक्टर श्री पंचोली ने समस्त स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम पंचायत से जुड़े सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत योजना सहित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक सुनिश्चित रूप से पहुंचे। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।