---Advertisement---

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 56 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

Avatar
By
On:

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 56 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

 

अनूपपुर / जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 56 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, तहसीलदार अनूपपुर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।     

 

जनसुनवाई में ग्राम लमसरई के नरेंद्र सिंह बंजारा ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया कि उनकी माता ताराबाई की मृत्यु होने पर उन्हें संबल कार्ड योजना के अंतर्गत सहायता राशि दिलाया जाए। जिस पर कलेक्टर ने श्रम निरीक्षक को इस संबंध में पात्रतानुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी तरह जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के अमलई निवासी श्रीमती बबली बाई ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने, ग्राम बैरीबांध तहसील अनूपपुर निवासी श्री विनायक पटेल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाए जाने,

ग्राम लामाटोला तहसील कोतमा के श्री कैलाश प्रसाद द्विवेदी ने घर की क्षति हो जाने पर क्षतिपूर्ति सहायता राशि दिलाए जाने, ग्राम भगतबांध तहसील अनूपपुर के संतकुमार राठौर ने भूमि का नक्शा तरमीम कराए जाने, ग्राम धिरौल तहसील अनूपपुर के श्री धीरज सिंह बघेल ने जंगली सुअर द्वारा फसल को नुकसान किए जाने पर सहायता राशि दिलाए जाने,

कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम निगवानी निवासी भीखम प्रसाद तथा ग्राम कोठी निवासी श्री संदीप कोल ने मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत संचालित वाहन की राशि का भुगतान कराने, ग्राम सुलखारी तहसील जैतहरी के श्री बेचू कोल ने मछली पालन हेतु तालाब का पट्टा बनवाने के संबंध में आवेदन दिए।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment