जनसुनवाई में कलेक्टर ने 52 आवेदन पत्रों में की सुनवाई
अनूपपुर 13 मई 2025/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 52 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में ग्राम खांड़ा तहसील अनूपपुर के श्री ललतु विश्वकर्मा ने ग्राम खांड़ा स्थित पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर बाउंड्री निर्माण व घर निर्माण किए जाने, ग्राम निगवानी तहसील कोतमा के श्री राम सोनी ने संबल योजना का लाभ दिलाने, ग्राम भगतबांध तहसील अनूपपुर के श्री लालमन राठौर ने अनूपपुर बाईपास मार्ग निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहित किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने, ग्राम भेजरी तहसील पुष्पराजगढ़ के श्री बोधन सिंह ने भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम ठोड़ीपानी तहसील जैतहरी के श्री रजनीश सिंह राठौर ने विद्युत की कमी होने से बायोफ्लॉक तकनीक अंतर्गत मत्स्य पालन में व्यवधान उत्पन्न होने के संबंध में आवेदन दिए।