जनसुनवाई में कलेक्टर ने 50 आवेदन पत्रों में की सुनवाई
अनूपपुर 01 जुलाई 2025/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने 50 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में जैतहरी निवासी श्री रामप्रसाद राठौर ने पट्टे की भूमि का नक्शा-तरमीम कराए जाने, वार्ड नम्बर 01 कोतमा निवासी श्री गोविन्द बैगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम सकरा तहसील अनूपपुर की रिया महरा ने जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने, ग्राम मनटोलिया तहसील अनूपपुर की सीता पनिका ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तीसरी किश्त की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।