कलेक्टर ने किया ग्राम रेउसा के निर्मणाधीन बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण
कलेक्टर ने निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर भवन विभागों को सौंपने के दिए निर्देश
अनुपपुर, 21 मई 2025 — कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउसा स्थित बैगा बाहुल्य क्षेत्र में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भवन में प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र, मल्टीपरपज हॉल, एएनएम कक्ष एवं प्रधासन सुविधा गृह सहित संपूर्ण भवन परिसर का भ्रमण कर निर्माण की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए इसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि भवन पूर्ण होने के पश्चात इसका हस्तांतरण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं अन्य संबद्ध विभागों को किया जाए, जिससे इसका समुचित एवं बहुउद्देशीय उपयोग हो सके।
कलेक्टर श्री पंचोली ने ग्राम पंचायत रेउसा के सरपंच से गांव में निवासरत बैगा जनजातीय परिवारों एवं उन्हें प्रदत्त शासकीय योजनाओं के लाभ की जानकारी भी ली। सरपंच द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में कुल 22 बैगा परिवार निवासरत हैं, जिन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेषकर अनुसूचित जनजातियों को शासन की योजनाओं का सतत लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए, ताकि उनका सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण संभव हो सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री अमर साईंराम, सरपंच रेउसा श्री लाल सिंह पाव सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।